Donate
Member
Management Team
Latest Activity
Recent actvity

S. Jagdeep Singh judge Punjab and Haryana High court chandigarh

Punjab and Haryana High court chandigarh

सूफी संतों पीरों का इतिहास

23 September 2024

Happy Teacher Day

Interview PhD Studio Lahor Pakistan

Sufi Sant Sarkar Lakhdata peer trust

Founder of Sufi Sant Sarkar Lakhdata peer trust Regd

Dr Baldev Singh cheema

Development of Sikh Institutions

Sufi sant peera da itihas

Sufi Sant Sarkar Lakhdata Peer Trust

Sufi Sant Sarkar Lakhdata Peer Trust 2340 Head office kewal -- 322 Distt Sirsa Haryana. Founder of. Trust . Sant Baba Nathu Singh cheema . President & Star Parcharak Dr professor Baldev Singh cheema Mphil, PhD History. Name of Book's . 1 Sufi Santa peera da itihas Punjabi Medium . 2 Sufi Santno peero ka Itihas Hindi Medium . 3 Development of Sikh Institutions English Medium. Payment Mode . Google pay, Paytm, Phone pay number 8307692586
Abouts Us

ट्रस्ट मैंबरशिप के लिये शर्ते - 


1 सूफी संता पीरो की सेवा करना ।
2 सूफी संतों पीरो का प्रचार करना ।
3 गऊ गरीब की मदद करना ।
4 निंदा ,चुगली,लड़ाई ना करनी ।
5 हर धर्म का सत्कार करना ।
6 ट्रस्ट का जोर शोर प्रचार करना 
7 हर साल सूफी संत लखदाता पीर का हर साल जन्म दिन मनाना ।
8 किसे पशु , पंछी , की सेवा करनी ।
9 किसे पशु , पंछी, जानवर की वली ना देना ।
10 पीरखाना  मंदिर की सेवा करनी ।
11 पीरो। के चिरागों का सत्कार करना और गद्दी की सफाई रखनी 
12 बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ के नारे का प्रचार करना ।
13 ज्यादा से ज्यादा पेड़ लाने का  संकल्प करो और जीवन बचाओ ।14 पीरखानो व दीवानों में वीडी ,सिगरेट, व किसी प्रकार के नशे का सेवन नही करना ।।
15 शराब व जुआ का सेवन नही करना।।
16भाईचारा की भावना पैदा करना ।
17 किसी धर्म की निंदा नही करना ।
18 देश की एकता व अखंडता के प्रचार करना ।
19 देश के सविधान का सत्कार करना ।।
20 देश की आफत के समय देश का बढ़ चढ़ कर साथ देना ।।
21 दान ट्रस्ट के मुख्य दफ्तर में जमा करवाना।
22 प्रत्येक गद्दीनसीन के लिए सूफी संतों पीरा का इतिहास किताब पढ़ना बहुत जरूरी है ।
23 सूफी संत सरकार लखदाता पीर ट्रस्ट का अधिक से अधिक प्रचार करना बहुत जरूरी है ।
24 जो व्यक्ति पीरा फकीरा की निंदा करता है , ट्रस्ट उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही  करेगा ।
25 सभी गद्दीनशीन बाबाओ के लिए ट्रस्ट का मैंबर जरूरी है ।
26 जो भी गद्दीनासीन व्यक्ति पीरो की गद्दी की बेअदबी करता है, उनके विरुद्ध ट्रस्ट कार्यवाही करेगा ।

अलग अलग संस्थाओं का योगदान -


1 सूफी संत सरकार लखदाता पीर ट्रस्ट 2340
2  इंडियन भगत सोसायटी गिदडबाहा
3  पीरखाना केयोल प्रबंधक कमेटी 
4  पीरखाना पीपली प्रबंधक कमेटी
5।  पीरखाना जगा राम तीरथ प्रबंधक कमेटी
6   गुरु गोबिंद सिंह क्लब केवल सिरसा
7  बाबा  गोबिंद दास स्पोर्ट्स क्लब केवल सिरसा
8   पीरखाना दीप सिंह नगर बठिंडा
9   पीरखाना विरक कलां बठिंडा
10।   पीरखाना  रंगरी खेड़ा सिरसा
11  सर्व सांझा दरबार बनी सिरसा
12 पीर लखदाता दरवार मालेका सिरसा
13  पीरखाना कोटली कला मानसा 
14  पीरखाना भागीबंदर तलवंडी साबो
15 पीर लखदाता दरबार तोगवाल संगरूर
16 पीर निगाह लंगेवाला मोगा पंजाब
17 बाबा हैदर शेख दरगाह मालेर कोटला
18 पीर निगाह ठंडी सड़क मालेरकोटला
20 पीरखाना संदोहा बठिंडा

READ MORE
President Message

संत बाबा नत्थू सिंह चीमा 
संस्थापक 

सूफी संत सरकार लखदाता पीर ट्रस्ट (Regd 2340)

संत बाबा नत्थू सिंह चीमा एक महान व्यक्ति थे । आप जी को सूफी मत चेला पंथ में भगत का खिताब दिया गया है ।इस कारण आप जी भगत के नाम के साथ प्रसिद्ध हो गए थे । आप जी को  चेला पंथ का बाबा बोहड कहा जाता था । आप जी के नाम के साथ बहुत बड़ी उपलब्धियां जुड़ी हुई है । आप जी ने गांव केवल में सूफियाना पीरखाना दरगाह की स्थापना मार्च 1980 ईस्वी में की थी और सूफी संत सरकार लखदाता पीर ट्रस्ट की स्थापना 19 जून 2016 की थी ।जो कि आज कल सूफी संत ट्रस्ट के नाम के साथ दुनिया में प्रसिद्ध हो चुका है । आप जी का जन्म 1940 ईस्वी में गांव केवल जिला सिरसा हरियाणा में हुआ था। आप जी के पिता का नाम सरदार किशन सिंह चीमा और माता का नाम चंद कौर था । आप जी के बचपन में माता चंद कौर का देहांत हो गया था । आप जी का पालन पोषण सरदार किशन सिंह चीमाऔर दादा सरदार हरनाम सिंह चीमा के किया था । आप जी के पड़दादा सरदार हजार सिंह चीमा की इलाके में उस समय बहुत शान थी । आप जी का  खानदान चीमा, चौहान वंश के बीच से पैदा   हुआ माना जाता है । आप जी के बड़े वजुर्ग सरदार जीवा सिंह चीमा ने 1850 ईस्वी के लगभग गांव केवल ( केयोल) में आए थे ।घर में गरीबी होने के कारण आप पढ़ लिखे नही थे । आप जी ने सारी उम्र सच्ची किरत की थी और सूफी संत लखदाता पीर की सेवा की थी । आप जी ने सारी दुनिया में लखदाता पीर के नाम के साथ सूफी संत लखदाता पीर के नाम का डंका बजाया । आप जी ने कभी भी मैं मैं शब्द का प्रयोग नही किया । आप सबर संतोख , निम्रता,मिठास ,और अहंकार की भावना ना होना आदि गुण मौजूद थे । आप जी के घर में गरीबी होने के बाबजूद आप दिल के बड़े अमीर व्यक्ति थे । आप जी ने चेला पंथ 1952 ईस्वी में गृहण किया था । आप जी ने रूहानी विद्या गुरु बाबा छोटा सिंह भाई बख्तौर जिला बठिंडा से प्राप्त की थी । आप जी के दादा गुरु मुंशी भट्टी कोटकपूरा थे ।इनके उस समय 365 चेले थे । आप जी के पड़दादा गुरु संत बाबा ताबू थे ,इनका गांव नत्थू सिंह वाला जिला मोगा था ।संत बाबा  ताबू के दो प्रसिद्ध चेले पहला प्रसिद्ध चेला संत मुंशी भट्टी कोटकपूरा ते दूसरा चेला बाबा खुशी राम पीर निगाह लगेंआना के गद्दीनासीन थे । आप जी के 80 के करीब चेले थे । प्यारा भगत ,संत बाबा लाभ दास बोरी वाले मलकाना डेरा, संत मस्त राम,ध्यान दास प्रमुख थे ।संत बाबा नाथू सिंह चीमा जी संग्रादी भादों 20 अगस्त 2019 ईस्वी में दिन मंगलवार को इस दुनियां को सदा के लिए अलविदा कह गए । आप जी को गांव केओल के पीरखना में समाधि दी गई थी ।इस दिन हर वर्ष सलाना बरसी के  मौके पर संगता का भारी मेला लगता है । आप जी के जेठा पुत्र डा प्रोफेसर बलदेव सिंह चीमा सूफी संत सरकार लखदाता पीर ट्रस्ट Regd No 2340 के इंचार्ज और प्रधान है । डा प्रोफेसर चीमा ने सूफी संतों पीरा का इतिहास किताब और दूसरी किताब सिख संथाओ का विकास साध संगत को दी गई।जो आज कल जे किताबा बहुत परचलित हो रही है ।

Our Objective

Social Welfare

HEALTH & RESEARCH

EDUCATION & TRAINING

Human Rights

संत बाबा नत्थू सिंह चीमा संस्थापक सूफी संत सरकार लखदाता पीर ट्रस्ट (Regd 2340) संत बाबा नत्थू सिंह चीमा एक महान व्यक्ति थे । आप जी को सूफी मत चेला पंथ में भगत का खिताब दिया गया है ।इस कारण आप जी

Youtube Videos
https://www.youtube.com/live/TJnc-_20XCw?si=fdXomee0tbPoEjkU
Gallery
Testimonials